जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव ढलना में बुधवार देर रात 50 वर्षीय किसान कुंवर पाल सिंह की सर्पदंश से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कहोराम मचा है।
जानकारी के अनुसार, देर शाम पड़ोसी के मकान में सांप दिखाई दिया। सांप को देखने पहुंचे कुंवर पाल सिंह को अचानक सांप ने डस लिया। डसते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में उन्हें सीएचसी स्याना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कुंवर पाल सिंह मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सांप के डंसने से किसान की मौत, गांव में मचा कोहराम
RELATED ARTICLES