बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने लाइन परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन व्यवस्था, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, वाहन स्टैंड, अस्तबल व अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। एसएसपी ने कहा कि लाइन पुलिस विभाग की रीढ़ होती है, इसलिए यहां अनुशासन, स्वच्छता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि हर पुलिसकर्मी को जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने रसोई घर, बैरक और प्रशिक्षण मैदान में सुधार हेतु भी सुझाव दिए।
एसएसपी ने किया रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण
RELATED ARTICLES




