बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के जहांगीराबाद रोड पर रविवार को ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बाइक में अचानक आग लग गई जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि रविवार को जहांगीराबाद रोड पर ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक में अचानक आग लग गई। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बाइक जलकर राख हो गई। बाइक सवार युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है तथा ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
ट्रैक्टर और बाइक की हुई आमने-सामने की भिड़ंत, बाइक में लगी आग
RELATED ARTICLES




