बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को दो जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी बिछुवे, एक छल्ला एवं दो सिक्के सफेद धातु के, पांच बकरे व 3.88 लाख रुपए नकद बरामद हुए है।
आपको बता दें कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 अप्रैल 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत तेवतिया पुरम गली नं03 से एक व्यक्ति के घर में घुसकर आभूषण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं-180/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 06 अक्टूबर 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोटा में संचालित एक बकरे फार्म से 18 बकरे चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं-465/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे। गुलावठी पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को एक अभिसूचना के आधार पर भमरा मार्केट के सामने सिकन्द्राबाद रोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साजिद उर्फ चूमडा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कब्जे से 3.88 लाख रुपए नकद समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES




