बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गांव गिनौरा शेख निवासी जफर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही कैफ, उजैफ, मोनू और शाजेब उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 21 अक्तूबर की शाम वह अपने दोस्त आदिल से मिलने उसके घर गया था, तभी मौके पर पहले से मौजूद चारों आरोपियों ने उसे देखते ही गालियां देनी शुरू कर दीं। जब जफर ने विरोध किया तो कैफ और शाजेब ने उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जबकि मोनू और उजैफ ने सरिए से उसकी टांगों पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल जफर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देहात थाना पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दोस्त से मिलने गया युवक, चार युवकों ने डंडों-सरियों से किया लहूलुहान
RELATED ARTICLES




