बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पुलिस ने नेत्रपाल उर्फ पाली की हत्या का सफल अनावरण करते हुए शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को आरोपी की निशादेही से आलाकत्ल ईट बरामद हुई है। पीड़ित हुकुम सिंह पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम दयौरार थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर ने थाना खुर्जा नगर पर तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा पीड़ित के पुत्र नेत्रपाल की हत्या कर दी गयी हैं इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खुर्जा नगर पर मुअसं 979/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और मृतक नेत्रपाल उर्फ पाली अक्सर साथ में शराब पीते थे, उसने मृतक को 3200/- रुपये उधार दिये थे। अब पैसे वापस मांगने पर मृतक ने पैसे देने से मना करता था तथा उसे गंदी गंदी गालिया देता था। इस बात को लेकर उसका मृतक से झगडा भी हुआ था। 18 अक्टूबर 2025 की रात्रि में समय करीब आठ बजे मृतक उसे मिला था, तो शराब पीने के उपरान्त अभियुक्त रविन्द्र ने मृतक से अपने पैसे मांगे तो मृतक ने उसे पैसे देने से मना कर दिया तथा उसे गन्दी गन्दी गालिया देने लगा। उसने गुस्से में आकर पास में रखी ईंट उठाकर नेत्रपाल उर्फ पाली के सिर में मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविन्द्र पुत्र नानकचन्द निवासी ग्राम अमरगढ थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, हाल निवासी ग्राम टैना गौसपुर थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर के रूप में हुई है। थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त एक आरोपी को कस्बा खुर्जा स्थित पुराना जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
नेत्रपाल हत्याकांड: उधार के रूपए मांगने पर की थी हत्या, आरोपी के कब्जे से ईट बरामद
RELATED ARTICLES




