बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र की पुलिस ने इमरान की हत्या का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को एक चाकू (आलाकत्ल) बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी चचेरी बहन और इमरान का प्रेम प्रसंग चल रहा था एवं इस रिश्ते से वह व उसके परिजन खुश नही थे। 21 अक्टूबर 2025 की सुबह से ही उसकी बहन घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी जिसकी वह अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर तलाश कर रहा था। अपनी बहन की तलाश के दौरान उसे गांव में ही इमरान व उसकी बहन आते हुए दिखाई दिये। दोनो को एक साथ देखकर, गुस्से में आकर उसने अपने साथियो के साथ मिलकर इमरान पर चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमर पुत्र अन्सार निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पीड़ित रहीश पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ने थाना खुर्जा देहात पर तहरीर दी कि उमर, जुबैर, अंसार व 02 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के पुत्र इमरान की चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी हैं इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खुर्जा देहात पर मुअसं 406/25 धारा 191(2),3(5),109(1),351(3), 103(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। 26 अक्टूबर 2025 को थाना खुर्जा देहात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को ग्राम किर्रा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
इमरान हत्याकांड: अपनी बहन को अन्य युवक के साथ देख भाई ने की थी युवक की हत्या
RELATED ARTICLES




