बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अब देश की सबसे छोटी और अनोखी नस्ल की गाय पुंगनूर पालने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अम्बा कॉलोनी निवासी शिव कुमार गुप्ता ने पुंगनूर नस्ल की दो गायें पालकर पशुपालन में एक नई मिसाल कायम की है। खास बात यह है कि इन गायों के लिए चारा भी ऑर्गेनिक खेती के जरिए खुद उगाया जा रहा है।
शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ये गायें आंध्रप्रदेश से मंगवाई थीं, जिन पर लाखों रुपये का खर्च आया। पुंगनूर नस्ल की गायें अपने छोटे कद, कम दूध में अधिक गुणवत्ता और देसी घी के स्वाद के लिए जानी जाती हैं। ये गायें कम चारा खाकर भी अच्छी मात्रा में दूध देती हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के पशुपालकों में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
पुंगनूर गाय का बढ़ा क्रेज, आंध्रप्रदेश से लाने का हुआ लाखों रुपए का खर्चा
RELATED ARTICLES




