बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर के निवासी और बुलंदशहर कचहरी में तैनात यूपी पुलिस के जवान सिपाही 33 वर्षीय अमित कुमार का बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया। अचानक तेज बुखार आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद परिजन उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उन्हें गाजियाबाद रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
सिपाही अमित कुमार के निधन की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। परिजनों ने बताया कि अमित वर्ष 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे और ड्यूटी के प्रति उनकी निष्ठा व ईमानदारी की वजह से परिवार और गांव हमेशा गर्व महसूस करता था। उनके पिता गाजियाबाद में एक कंपनी में कार्यरत हैं। अमित कुमार के निधन की सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी, सीओ व एसएचओ सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शोक व्यक्त करने पहुंचे।
यूपी पुलिस के जवान सिपाही अमित कुमार का हुआ निधन
RELATED ARTICLES



