बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांगरौल रेलवे हाल्ट पर दिल्ली–हावड़ा रेलमार्ग के किनारे चल रहे निर्माणाधीन विद्युत लाइन के करीब आठ खंभों से कीमती विद्युत तार उड़ा चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना से रेलवे निर्माण सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, गांगरौल से खुर्जा की ओर खींची जा रही इस नई विद्युत लाइन पर पिछले कुछ दिनों से काम चल रहा है। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर कई पोलों पर लगा तार काटकर गायब हो गए। सुबह कर्मचारी साइट पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। खुर्जा जंक्शन प्रभारी नंदलाल मीणा ने बताया कि निर्माणाधीन लाइन अभी रेलवे को हैंडओवर नहीं हुई है। तार चोरी की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है।
निर्माणाधीन रेलवे विद्युत लाइन से आठ खंभों की तार चोरी
RELATED ARTICLES


                                    

