बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकास मार्केट में दो बंद पड़े मकानों को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोरों ने दोनों मकानों से हजारों रुपए की नगदी व लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। दोनों घरों के परिजन थाने पहुंचे और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि मोहल्ला विकास मार्केट निवासी बैंक मैनेजर संजीव कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह और उनके परिवार के सदस्य शादी समारोह में अपने पैतृक गांव हसनपुर अमरोहा जिला गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर ताला तोड़कर घर में घुसे और करीब 50 हजार रुपए की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। वहीं बैंक मैनेजर के पड़ोस में रहने वाली रीता आर्य ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में नोएडा गई हुई थी। इसी बीच चोर घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और करीब आठ हजार रुपए की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े। सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि दोनों ही मामलों में तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अज्ञात चोरों ने बैंक मैनेजर व पड़ोस के घर को बनाया निशाना, नकदी-आभूषण चोरी
RELATED ARTICLES



