बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव बागवाला में शनिवार रात धान के पूलों और बोगो में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपेट इतनी तेज थी कि पास में बने छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दस पशु गंभीर रूप से घायल हो गए तथा इनमें से दो की मौत हो गई। सूचना मिलती ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पाया।
आपको बता दें कि गांव बागवाला निवासी किसान तरीखत खां के घेर में भूसा के दो बोंगे और धान के पूले रखे हुए थे। शनिवार शाम अचानक उनमें आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ दूरी पर स्थित छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। छप्पर के नीचे बंधे पशु आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गए जिनमें दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने मामले से पुलिस व दमकल विभाग की टीम को अवगत कराया। ग्रामीण के अनुसार, झूलसे पशुओं में एक गाय और बछड़े बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पानी डालकर काबू पाया। पीड़ित किसान ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छप्पर में आग लगने से दस पशु झूलसे, दो ने तोड़ा दम
RELATED ARTICLES



