बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद नगर क्षेत्र के जहांगीराबाद रोड स्थित एक मकान के अंदर बीफार्मा पास युवक द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। घर में बेड डालकर मरीजों को ग्लूकोज तक लगाया जा रहा था। बिना अनुमति चल रहे इस फर्जी क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया गया है तथा चिकित्सा अधिकारी ने संचालक और नोटिस देकर जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पहले मोहल्ले की एक किशोरी ने इलाज के दौरान क्लीनिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। शिकायत के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ ने आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना को जांच के निर्देश दिए। जांच टीम जब मौके पर पहुंची तो अंदर कई बेड पड़े मिले। एक मरीज को ग्लूकोज चढ़ाई जा रही थी, जबकि तीन-चार मरीज परामर्श के लिए मौजूद थे। टीम ने सभी मरीजों को उपचार के लिए अन्य चिकित्सालय भेजा और मौके पर ही क्लीनिक को सील कर दिया। डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि क्लीनिक चला रहे बीफार्मा पास युवक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग अब इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा।
फर्जी क्लीनिक पर छापा: घर के अंदर चल रहा था इलाज, चिकित्सा अधिकारी ने किया सील
RELATED ARTICLES



