बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र निवासी 57 वर्षीय लोकेंद्र चौहान अपनी पत्नी और भांजी के साथ स्याना दवाई लेने के लिए गए हुए थे। दवाई लेकर लौटते समय जैसे ही उनका स्कूटर गांव कांचरोट के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। राहगीरों ने मामले से परिजनों को अवगत कराया तथा तीनों को स्याना के अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने लोकेंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर हालत के चलते गुरुवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। लोकेंद्र चौहान की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्कूटर व बाइक के भिड़ंत, स्कूटर सवार 57 वर्षीय लोकेंद्र की इलाज के दौरान हुई मौत
RELATED ARTICLES



