बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को चोरी की एक स्कूटी में एक बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपों की पहचान आनंद पुत्र अर्जुन निवासी गांव वाली आनंदगढ़ी थाना नरसेना जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली के पुलिस ने एक अभिसूचना के आधार पर एक चोर को कुडवल बनारस वाले मोड़ से गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद स्कूटी को 08 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली देहात के क्षेत्र भूड चौराहे से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 530/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल एचएफ डिलेक्स को 14 जून 2021 को थाना सिकन्द्राबाद के ग्राम हृदयपुर से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसे 615/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
चोरी की स्कूटी समेत एक शातिर चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES