बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र की पुलिस की शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुनैद पुत्र जहीर निवासी निकट भंगीवाला पुल मौ. नरसलघाट थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि सीओ पूर्णिमा सिंह नै बताया कि थाना खुर्जा देहात की पुलिस सोमवार की रात गांव माछीपुर के बम्बे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर अगवाल फ्लाईओवर के नीचे किर्रा मोड़ की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबन्दी की गई तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे/अपराधी हैं। गिरफ्तार आरोपी द्वारा 07-08 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा अड्डा पर मोबाइल फोन छीन कर भाग जाने की घटना कारित की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद उपरोक्त के विरुद्ध जनपद में लूट/चोरी/गैंगस्टर अधि॥ आदि से सम्बन्धित 16 मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि 07-08 दिन पूर्व मैने ये मोबाइल फोन छीना था जिसको यह लोग बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए जल भेज दिया।
शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से लुटे हुए मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES