बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के केमिकल रिसाइक्लिंग फैक्ट्री में रविवार की शाम वेल्डिंग के दौरान मामूली चिंगारी से कंपनी में आग लग गई। आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान पांच कर्मचारी आग की चपेट में आकर झुलस गए जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के टीम मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकलने से फैक्ट्री में लगी आग, पांच कर्मचारी झुलसे
RELATED ARTICLES