बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव किसोली में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर मंगलसूत्र समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। परिजन गढ़ गंगा मेले और शादी समारोह में गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव किसोली निवासी चंद्रपाल सिंह का परिवार गढ़ गंगा मेले में गया हुआ था, जबकि चंद्रपाल खुद गुलावठी क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच मंगलवार दोपहर को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे मंगलसूत्र समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
वारदात की जानकारी मिलते ही अगौता थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पीड़ित चंद्रपाल सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अगौता थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गढ़ गंगा मेले गए परिवार के घर दिनदहाड़े चोरी, मंगलसूत्र समेत कीमती सामान पार
RELATED ARTICLES



