बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहार क्षेत्र के गांव औरंगाबाद तहारपुर निवासी 46 वर्षीय किसान कमल सिंह सोमवार को मचान में सो रहे थे। जब सुबह परिवार के लोग मचान में पहुंचे तो उन्हें किसान कमल की अर्द्धजली लाश पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि गांव औरंगाबाद तहारपुर के रहने वाले 46 वर्षीय कमल सिंह खेतीबाड़ी करते थे। रोज की तरह सोमवार की शाम को भी खाना खाने के बाद वह गेहूं की फसल की रखवाली के लिए चले गए। खेत में ही उन्होंने मचान बना रखी थी। जहां वह सोने के लिए चले गए। मंगलवार की सुबह जब परिजन मचान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मचान जला हुआ था और किसान की अर्द्धजली लाश जमीन पर पड़ी मिली जिसके बाद गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान की मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
