बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर के रहने वाले 55 वर्षीय रविकरन के पुत्र की सोमवार को चढ़त हो रही थी। इसी बीच रविकरन को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई। आपको बता दें कि संजीव ने बताया कि उनका विवाह थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सलगमा निवासी युवती से तय हुआ था। सोमवार को गांव में घुड़चढ़ी और अन्य रस्म पूरी होने के बाद सभी कार और बसों में बैठकर सलगना पहुंच गए। सलगना पहुंचने पर चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डीजे पर गाने भी बज रहे थे। तभी उनके पिता रविकरन को सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिवार व रिश्तेदार उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत के बाद विवाह की रस्में औपचारिक रूप से पूरी की गई। इसके बाद मंगलवार की सुबह घर पहुंचने के बाद पिता का अंतिम संस्कार किया गया। व्यक्ति की मौत से परिवार में कहोराम मचा है।