बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): सावन माह के पहले सोमवार को शिव भक्तों का सैलाब शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा और जनपद बुलंदशहर का शहरी व ग्रामीण इलाके हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। जिधर भी नजर दौडाई शिव भक्त नंगे पैर पूजा सामग्री के साथ शिवालयों की ओर दौड़ते नजर आए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस व प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए और शिवालयों पर पुलिस बल तैनात किया गया और सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया गया।
सोमवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरु हो गया। भक्तों ने भगवान भोले का दूध व जल मिश्रित जल से महादेव का जलाभिषेक किया और परिवार के निरोगी रहने तथा सुख-समृध्दि की कामना की। मंदिर पर जलाभिषेक करने हेतु सोमवार के प्रथम सोमवार को भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पिछले रिकार्ड टूट गए।
सावन के पहले सोमवार को उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
RELATED ARTICLES