बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के मालखाने में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर मालखाने में रखे अवैध पटाखों में लगातार धमाके होते रहे, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालखाने में विभिन्न आपराधिक मामलों से संबंधित जब्त की गई संपत्तियाँ और माल-मुकदमा रखा गया था। इनमें बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों की खेप भी शामिल थी, जिसे हाल ही में पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। आग लगने के कारण इन पटाखों में धमाके शुरू हो गए, जिससे आग और भी विकराल हो गई। दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बुलंदशहर के गुलावठी थाने में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
RELATED ARTICLES