बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अल्ट्रासाउंड पर जांच करने आए मरीज की जमीन पर गिरने से मौत हो गई। मरीज किसान की अचानक मौत से परिवार में मातम पसर गया। आपको बता दें कि मामला बुधवार का है। मृतक के भाई सुमित अत्री ने बताया कि जहांगीरपुर के गांव अली अहमद उर्फ गढ़ी निवासी 45 वर्षीय राजवीर सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। चिकित्सकों के परामर्श पर वह बुधवार को अल्ट्रासाउंड जांच करने आए थे। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर अचानक खड़े-खड़े उनको चक्कर आ गए और जमीन पर गिर गए। इससे किसान के सिर व नाक पर गंभीर चोटे आई। मरीज को लहूलुहान अवस्था में परिजन जेवर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजवीर सिंह खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे। किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अल्ट्रासाउंड पर जांच के दौरान चक्कर आने से गिरे मरीज की हुई मौत
RELATED ARTICLES