बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी अजय शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास के पास जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लखनऊ पुलिस ने बुलंदशहर पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद बुलंदशहर पुलिस मृतक के दोनों बेटों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
आपको बता दें कि मृतक अजय की पत्नी अनीता ने बताया कि अजय बिना बताए घर से निकल गए थे। जाने से पहले उन्होंने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया और करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने जहर खरीद था। गांव में एक विवाद के दौरान पुलिस को जहर दिखाकर इसे खाने की धमकी देने लगा,लेकिन पुलिस ने दो घंटे तक समझाकर मामला शांत कराया। अजय शर्मा ने वर्ष 2014 में गांव में आटा चक्की लगाई थी। चक्की पर लगा बिजली ट्रांसफार्मर दो बार फूंक गया। इसके बाद बिजली विभाग ने उन पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जो कोर्ट में विचाराधीन है। इसी को लेकर अजय काफी परेशान चल रहा था। डोसी बिरजू ने बताया कि करीब छह साल पहले अजय ने अपनी बेटी की शादी बल्लभगढ़ में की थी, लेकिन शादी समारोह में वह शामिल नहीं हुआ था। गांववासियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी। शुक्रवार दोपहर लखनऊ प्रशासन ने बुलंदशहर पुलिस को अजय के जहर खाने की सूचना दी जिसके बाद सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ततारपुर स्थित उनके घर डटे रहे। तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत, नायब तहसीलदार राजीव कुमार और नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने परिवार और पड़ोसियों से बातचीत की। वहीं अजय की बेटी मोहित और पुष्कर को पुलिस अपने साथ लखनऊ ले गई।
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास बुलंदशहर निवासी ने जहर खाकर की आत्महत्या
RELATED ARTICLES