बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर मंगलवार को एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित कर्मचारियों ने थाने में तहरीर देते हुए किरयावली निवासी राहुल राव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि करौरा निवासी हरिशचंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोज की तरह बसपा कार्यालय की सफाई और फर्श की धुलाई कर रहा था। इसी दौरान किरयावली निवासी राहुल राव अचानक कार्यालय पहुंचा और आते ही बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। हरिशचंद्र ने विरोध किया तो आरोपी भड़क गया और जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब जाकर आरोपी फरार हो पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायज़ा लिया और पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बसपा कार्यालय में सफाईकर्मी पर जानलेवा हमला, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES




