बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बुलंदशहर नगर क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले लावारिस कुत्तों को स्थायी ठिकाना मिलने जा रहा है। नगर पालिका ने शिकारपुर बाईपास पर खाली पड़ी अपनी जमीन पर शेल्टर होम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके निर्माण के लिए शासन को ढाई करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
आपको बता दें कि नगर क्षेत्र में फिलहाल छह हजार से अधिक लावारिस कुत्ते और तीन हजार पालतू कुत्ते मौजूद हैं। पशु पालन विभाग हर साल करीब तीन हजार पालतू कुत्तों का वैक्सीनेशन कराता है, लेकिन सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों का टीकाकरण अब तक नहीं हो पाता था। सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त के आदेश के बाद नगर पालिका ने इस दिशा में तेजी दिखाई है। नगर पालिका ने पिछले दो महीनों में 50 से अधिक लावारिस कुत्तों की नसबंदी कराई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन के बाद उन्हें उसी क्षेत्र में छोड़ दिया जाए, साथ ही नगर निकायों को उनके लिए शेल्टर होम बनाने के निर्देश दिए गए थे। पालिका ने अब शिकारपुर तिराहे के पास की जमीन को शेल्टर होम निर्माण के लिए चिन्हित किया है। शेल्टर बनने के बाद यहां लावारिस कुत्तों की देखरेख, भोजन, नसबंदी और वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी। पालिका ईओ डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शेल्टर होम के निर्माण के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है। निर्माण कराने के लिए शासन को ढाई करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। समय-समय पर सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी भी कराई जा रही है।
बुलंदशहर में बनेगा लावारिस कुत्तों का शेल्टर होम, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पालिका ने भेजा ढाई करोड़ का प्रस्ताव
RELATED ARTICLES




