बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव चिंगरावली में बिजली के तार से चिंगारी निकालने के कारण ईख के खेत में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चार बीघा फसल नष्ट हो गई। आग देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। नलकूप के पानी की मदद से लोगों ने आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि गांव के रहने वाले किसान सतीश ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रही हैं। बुधवार शाम को तेज हवा के चलते तार आपस में चिपक गए और चिंगारी उठी। इस दौरान चिंगारी खेत में लगी ईख में गिरी जिसकी वजह से ईख में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चार बीघा फसल जलकर राख हो गई। राहगीरों ने नलकूप के पानी की मदद से आग पर काबू पाया। किसान ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।