बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव सलेमपुर में आम के पेड़ पर चढ़ने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने 14 वर्षीय छात्र अर्जुन की मौत हो गई। छात्र की मौत से गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।आपको बता दें कि गांव सलेमपुर निवासी 14 वर्षीय छात्र अर्जुन अपने परिजनों के साथ रविवार को किसान आशीष के खेत में गेहूं की फसल काटने के लिए गया था। पड़ोसी किसान दीपा के खेत में आम का पेड़ लगा हुआ है। अर्जुन आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अर्जुन गांव के ही एक विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। उसके पिता सुनील कुमार मजदूर हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आम के पेड़ पर चढ़ने हेतु हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छात्र की मौत
RELATED ARTICLES