बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहार क्षेत्र के गांव मोहरसा की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा की इन्वर्टर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के समय किशोरी घर में अकेली थी। किशोरी की मौत से परिजनों में मातम पसर गया। परिजन बिना किसी पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, छात्रा जहांगीराबाद के स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा हैं। छात्रा रविवार की सुबह घर की साफ-सफाई कर रही थी। घर से सभी लोग घेर पर गए हुए थे। उसी दौरान इन्वर्टर में करंट उतर रहा था जिसकी चपेट में आने से वह जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने बताया कि जब वह घेर से घर लौटे तो छात्रा जमीन पर अचेतावस्था में पड़ी हुई थी। परिजन किशोरी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन छात्रा के शव को बिना किसी पोस्टमार्टम के घर लेकर आ गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
इन्वर्टर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत
RELATED ARTICLES