बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात के पास एक बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस में हड़कंप मच गया। बस में सवारी यात्रियों ने शीशे तोड़कर व दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और आज पर पानी डालकर काबू पाया।
आपको बता दें कि एक प्राइवेट बस दादरी से हरदोई जा रही थी जैसे ही बस शनिवार की रात करीब नौ बजे खुर्जा देहात क्षेत्र के आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार बस में लगभग 60 से 70 यात्री सवार थे। सूचना मिलती ही दमकल विभाग में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राइवेट बस में अचानक लगी आग, 60 से 70 यात्री थे सवार
RELATED ARTICLES




