बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मोरजपुर में घर से डेरी पर दूध लेने जा रहे युवक को कार चालक ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि मृतक के पिता गांव मोरजपुर निवासी वीरपाल ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि उनका बेटा तरुण 19 नवंबर की सुबह करीब सात बजे घर से पैदल डेरी पर दूध लेने गया था। इसी दौरान सामने से आई गाड़ी ने किशोर को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। हादसे के बाद किशोर की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अज्ञात कार चालक की टक्कर से हुई थी किशोर की मौत, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES




