बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर गांव करनपुर के पास रविवार की तड़के एक दस टायरा ट्रक खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई तथा ट्रक का हेल्पर मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर गांव करनपुर के पास सड़क किनारे एक वाहन खड़ा था जिसमें एक दस टायरा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। हादसे में हमीरपुर जिले के राठ के रहने वाले ट्रक चालक इमरान की मौत हो गई तथा जिला हमीरपुर के राठ निवासी ट्रक हेल्पर मुकेश के दोनों पैर दब गए जिसे वह घायल हो गया। घायल को अलीगढ़ के उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया। जिलाधिकारी रामकरण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को मामले से अवगत करा दिया गया है। जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे कराया। मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
दस टायरा ट्रक ने खड़े अज्ञात वाहन में मारी टक्कर, एक की मौत व एक घायल
RELATED ARTICLES