बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में तीन साल का मासूम नाले में गिर गया। कड़ी मशक्कत के बाद बालक को ढूंढा जो बेहोश अवस्था में मिला। आनन-फानन में उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि 3 साल का अदनान अपनी मां नगमा के साथ शेरपुर में एक मौत में शामिल होने के लिए आया था। रात करीब 11:00 दरबार बैंड वाली गली में अदनान की मां नगमा अपनी मायके में ही रुक गई। सुबह 11:00 बजे अदनान घर से बाहर खेलने के लिए चला गया जो नाले के पास खेल रहा था और उसका पैर फिसल गया। वह सीधे नाले में जा गिरा। परिजनों ने अदनान को काफी तलाशा जिसके बाद में वह बेहोश मिला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
नाले में गिरा तीन साल का बालक
RELATED ARTICLES