बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर नगर स्थित मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर कैलावन के समीप सोमवार की तड़के गेहूं की बोरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक कैंटर की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलंदशहर में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर कैलावन के समीप सोमवार की तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक कैंटर आपस में टकरा गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल ले जाते समय एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य युवकों का उपचार कराया गया। मृतक की पहचान बदायूं जिले के गांव इनायतपुर निवासी 21 वर्षीय गोलू के रूप में हुई है तथा कैंटर में सवार 22 वर्षीय राजीव और 20 वर्षीय मंगल भी गांव इनायतपुर के ही निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, कैंटर चालक नोएडा से लखनऊ के लिए मूवर्स पैकर्स कंपनी के द्वारा किसी का सामान छोड़ने जा रहा था तो वही ट्रैक्टर चालक शिकारपुर अनाज मंडी से गेहूं लेकर दिल्ली मंडी जा रहा था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि घायल व मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली व कैंटर की हुई भिड़ंत, बदायूं जिला निवासी एक की मौत व दो घायल
RELATED ARTICLES




