बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में सुभाष रोड स्थित एक निर्माणाधीन दुकान में काम के दौरान मजदूर को अचानक करंट लग गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मजदूर बिजली की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया। मजदूर को बचाने के लिए आगे बढ़े दुकान मालिक को भी करंट का झटका लगा जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मजदूर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि दुकान मालिक का स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है।
निर्माणाधीन दुकान में करंट से मजदूर झुलसा, बचाने में दुकानदार भी हुआ घायल
RELATED ARTICLES



