बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा सिटी स्टेशन के पास तेलिया घाट मोहल्ले के समीप मंगलवार की रात एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की रात का हैं कोतवाल प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं और उसके शिनाख्त का प्रयास कर रही हैं।