बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि पत्नी व सास के द्वारा उत्पीड़न के चलते युवक ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ का सेवन किया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया उपचार के दौरान शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।