बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा में शुक्रवार को मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था। तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी और उसके चालक को पकड़ लिया। खनन अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। आपको बता दें कि गांव शेखपुर गढ़वा में अवैध रूप से मिट्टी का खनन चल रहा था। ग्रामीणों ने अवैध खनन की जानकारी से तहसीलदार सदर को अवगत कराया जिसके बाद तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई और मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गए। मिट्टी की खुदाई कर रहे जेसीबी और उसके चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।