बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव कांरोजी की मडैया में सोमवार की देर शाम घर की लाइट न आने पर घर की बिजली चेक करने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से 40 वर्षीय मनोज कुमार जमीन पर अचेत अवस्था में गिर पड़ा। परिजन मनोज को अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घर की बिजली सोमवार देर शाम को खराब हो गई थी जिसके बाद परिवार के सदस्य बिजली नहीं होने पर गर्मी से राहत पाने के लिए छत पर सोने चले गए। मनोज तारों को चेक करने लगा इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह होने पर जब परिजन छत से नीचे आए तो मनोज को अचेत अवस्था में पड़ा देख उनके होश उड़ गए। परेशान परिजन युवक को अस्पताल में उपचार करने के लिए गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन की मौत से परिवार में मातम पसरा है।
घर की बिजली चेक करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
RELATED ARTICLES