बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के बुगरासी रोड स्थित आदीप किराना स्टोर पर दिनदहाड़े चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि मामला बुधवार का बताया जा रहा है जब एक चोर ग्राहक बनकर आदीप किराना स्टोर में घुस आया और सामान देखने लगा जैसे ही दुकानदार आदीप की नजर हटी तो चोर ने गल्ले में रखी नकदी चुराने का प्रयास किया। दुकानदार ने चोर का यह नज़ारा देख शोर मचा दिया जिसके बाद आसपास दुकान के लोग भी मौके पर पहुँचे और चोर को पकड़ लिया। मामले की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कार लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दो अन्य दुकानों में भी चोरी करने के प्रयास किया है। दुकानदारों ने चोर के कार्यवाही की मांग की है।
ग्राहक बनकर घुसे युवक ने किया चोरी का प्रयास
RELATED ARTICLES