बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मंगलवार की रात एक व्यावसायिक इमारत की पहली मंजिल से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार की रात को जीटी रोड स्थित एक इमारत में एक अज्ञात युवक आ गया था वहां मौजूद लोगों ने इमारत में आने का कारण पूछा तभी युवक पहली मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जटिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बुधवार की शाम उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवक नशे की अवस्था में था। पुलिस मृत युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।
व्यावसायिक इमारत की पहली मंजिल से गिरा युवक, मौत
RELATED ARTICLES