बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव पंड्रावल में एक किशोरी के लापता होने से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि गांव पंड्रावल ले रहने वाले सोनू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी 16 वर्षीय बहन पूजा 29 जनवरी को अचानक घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने गांव के ही पुनीत नामक युवक पर शक जताते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने पुलिस से पीड़िता को जल्द से जल्द तलाशने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES