बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में रजवाहे के पास एक युवक की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर शव को फैंकने का मामला सामने आया है। शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस फोर्स व फील्ड यूनिट मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक द्वारा शुक्रवार शाम को दो दोस्तों के साथ शराब पीने की जानकारी मिली थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
युवक की गला रेतकर की हत्या
RELATED ARTICLES