बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक इमरान का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे। मगर युवती के परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे।
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि युवक इमरान और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। युवती के परिजनों ने युवक इमरान को बातचीत के बहाने बुलाया और मौके पर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामले में युवती के दोनों भाई जुबैर और उमर के नाम सामने आए हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक इमरान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खुर्जा देहात पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
प्रेम-प्रसंग में युवक की चाकू गोदकर हत्या, लड़की के भाईयों की तलाश जारी
RELATED ARTICLES




