बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहार क्षेत्र के सिद्धबाबा गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक गंगा में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशाशन की टीमें मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए गोताखोरों और पीएसी फ्लड प्लाटून को लगाया।
आपको बता दें कि परिजनों ने बताया कि जहांगीराबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुख्ता बाजार निवासी पवन कुमार प्रत्येक त्योहार, पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जाते थे। शनिवार की सुबह भी वह घर से गंगा स्नान के लिए अहार के सिद्धबाबा गंगाघाट पर गए थे और गंगा की तेज लहरों में लापता हो गए। जानकारी के अनुसार, पवन कुमार की नगर में ही परचून की दुकान हैं। पुलिस ने बताया कि युवक की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। युवक की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
गंगा में स्नान के दौरान तेज बहाव में बहा युवक
RELATED ARTICLES