बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में एक युवक के साथ रविवार की सुबह मारपीट कर 55 हजार रुपए व आभूषण लूटने का मामला सामने आया है। साथ ही आरोपियों ने बाइक की क्लच के तार से पीड़ित के गर्दन व गुप्तांग को बांधा तथा रस्सी से हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। वहीं पीड़ित के ऊपर पेट्रोल भी छिड़क दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित के चाचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिवा व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी युवक के चाचा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की सुबह उसका भतीजा अपनी बहन की शादी का सामान बुक करने के लिए 55 हजार रुपए नकद व कुछ आभूषण सहित जहांगीराबाद कस्बे के लिए निकला था। रास्ते में शिवा व उसके दो अज्ञात साथियों ने पीड़ित को रोक लिया और उसे पास में ही गन्ने के खेत में ले गए जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की गर्दन और गुप्तांग को बाइक की क्लच के तार से बांध दिया व हाथ पैरों को रस्सी से बांध कर उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया। इसके बाद आरोपियों ने आभूषण व नकदी लूट ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। सीओ अनूपशहर गिरिजाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ित के चाचा की तरह के आधार पर शिव वह उसके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।