बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के मोहल्ला आनंद विहार निवासी ज्ञानप्रकाश शर्मा का 29 वर्षीय बेटा अर्पित शर्मा व उसका 32 वर्षीय दोस्त अनिरुद्ध चौहान की गाड़ी बुधवार की रात कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित वलीपुरा नहर में गिर गई थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। चार दिनों के सर्च अभियान के बाद अर्पित शर्मा का शव बरामद हुआ है। अर्पित के शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। आपको बता दें कि आठ जनवरी की रात अर्पित और उसका दोस्त अनिरुद्ध घर से खुर्जा रोड स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे। वहां से घर लौटते समय लगभग दस बजे उनकी स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में गिर गई जिसके बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों दोस्तों की तलाश शुरू कर दी। चार दिन के सर्च अभियान के बाद मोहल्ला आनंद विहार निवासी अर्पित शर्मा पुत्र ज्ञानप्रकाश शर्मा का शव खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के मूडाखेड़ा से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद अर्पित के शव को परिजनों को सौंप दिया है जिसके बाद स्वजनों ने अर्पित के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अर्पित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ अनिरुद्ध चौहान के परिजनों की भी मुश्किलें बड़ी हुई है। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आठ जनवरी की रात हुई दुर्घटना के बाद से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी थी। सर्च अभियान के बाद एक युवक के शव को बरामद कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम में अर्पित की पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।