Wednesday, October 15, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरमुख्य न्यायाधीश पर जूता उछलने के मामले में आम आदमी पार्टी ने...

मुख्य न्यायाधीश पर जूता उछलने के मामले में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआरगवई पर सुप्रीम कोर्ट के वकील राकेश किशोर द्वारा जूता उछलना के मामले में प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लोकतंत्र और संविधान का घोर अपमान बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा ने कहा कि इस गंभीर संवैधानिक अपमान पर भारतीय जनता पार्टी सरकार और उसके प्रमुख नेताओं की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। ऐसे मामलों में मौन रहना न्याय और लोकतंत्र दोनों के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इस दौरान वरिष्ठ आप नेता धीरज पाल सिंह, उपाध्यक्ष राहत आहारवी, सिकंदराबाद विधानसभा अध्यक्ष डिप्टी सरन, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, नितिन कुमार एवं इमरान आदि मौजूद रहे।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments