बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई पुलिस ने आसिया की हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशिक ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपनी पत्नी आसिया की हत्या कर दी थी तथा सब को गांव कसेरकलां के कब्रिस्तान के पास डाल दिया था। आरोपी की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रोड बरामद हुई है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिक पुत्र सलीम निवासी गांव गोविंदपुर थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। 23 जुलाई 2025 को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कसेरकलां में कब्रिस्तान के पास एक महिला आसिया का शव मिला था। इस सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मृतका के भाई आस मौहम्मद उर्फ सम्मू पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम कसेर कलां थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर की तहरीर के आधार पर मुअसं-527/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
आसिया हत्याकांड: किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध के चलते पति ने की थी पत्नी की हत्या
RELATED ARTICLES