बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड बाजार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के कैंपस में सोमवार रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि चिकित्सालय परिसर में अव्यवस्थित तरीके से खुले में रखे सीरिंज के भंडार में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरा परिसर धुएं से भर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपावली पर छोड़े जा रहे पटाखों की चिंगारी सीरिंज के स्टॉक तक जा पहुंची, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आसपास के लोगों ने तत्काल मामले से दमकल विभाग की टीम को अवगत कराया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सैकड़ों सीरिंज जलकर राख हो चुके थे।
दीपावली पर हादसा: राजकीय पशु चिकित्सालय के कैंपस में लगी भीषण आग, सीरिंज का भंडार जला
RELATED ARTICLES




